ककरहवा (सिद्धार्थनगर)। बर्डपुर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के समय से विद्यालय न पहुंचने से छात्रों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। यह हाल लगभग सभी विद्यालयों का है। अधिकतर विद्यालयों पर स्थिति यह है कि छात्र विद्यालय के गेट पर खड़े होकर शिक्षकों के आने की प्रतीक्षा करते हैं। उनके पहुंचने के बाद ही गेट खुल पाता है।
अविभावक मनोज, कमलावती, राजू, अलाउद्दीन, करीम, रामप्रीत, सोनू आदि ने बताया कि छात्र समय से विद्यालय पहुंच जाते हैं, लेकिन अभिभावक का इंतजार करना पड़ता है। अध्यापक 8.30 से 10 बजे के बीच पहुंचते हैं। इससे छात्रों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक विद्यालय अवधि है। सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचने का निर्देश है। इसके बाद भी लापरवाही करने वालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।