स्वतंत्र चेतना कौशांबी। जिले के सभी परिषदीय विद्यालय पहले की तरह ही संचालित होंगे। सोशल मीडिया पर परिषदीय
विद्यालयों के संचालन के सम्बंध में वायरल विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का गुरूवार को बीएसए डा. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने खंडन कर विराम लगाते हुए कहा कि जिले के परिषदीय विद्यालयों के समय मे कोई परिवर्तन नही हुआ है। पहले की भांति ही विद्यालय का संचालन होगा।
मौजूदा समय मे विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो
बजे तक का है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक व अभिभावक विद्यालयों के समय बदलने की मांग कर रहे थे।
इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से एक पत्र वायरल हुआ। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र का अनुपालन कराने का निर्देश दिया था। जिसमें कहा गया था कि प्रदेश में कक्षा एक से आठ के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। इसके अनुसार सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। इसे लेकर जिले के परिषदीय शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। देर शाम बीएसए डा. कमलेंद्र कुशवाहा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए पहले की भांति विद्यालय संचालन के निर्देश दिए हैं।