गर्मी ऋतु में वर्तमान अधिकतम तापमान एवं गर्म हवा (हीट वेव) को वृष्टिगत रखते हुए जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु निम्न आदेश पारित किए जाते हैं :-
- समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक का संचालन दिनांक 24-04-2024 से अग्रिम आदेशों तक प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे के मध्य ही किया जायेगा।
- कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा निम्न प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएंगेः-
- कक्षाओं में गर्मी से बचाव हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु कक्षाओं में पंखा/कूलर/शीतल पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।
- विद्यार्थियों को बाहर खुले में शैक्षिक सह पाठ्यक्रम गतिविधियों नही करायी जायेंगी।
- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की ड्यूटी में लगे हुए समस्त अध्यापक/अन्य विद्यालय कार्मिक यथानिर्देश विद्यालय एवं क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य को यथावत् जारी रखेंगे।
- शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे एवं शिक्षा अवधि के अतिरिक्त समय में भी यथानिर्देश कार्य करेंगे।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.agra.nic.in पर चेक किया जा सकता है।