श्री राजेन्द्र सिंह (उप सचिव) द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा को प्रेषित👇
प्रकिया के अन्तर्गत कार्यमुक्त किये जाने का अनुरोध किया गया है।
विशेष अपील संख्या-419 डी0/2021 अजय कुमार बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 05. 07.2021 के विरूद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-8020/2022 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम अजय कुमार व अन्य एवं माननीय न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-10432/2023 तेजस्वी सिंह बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य विचाराधीन होने के कारण पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही नहीं की जा सकी थी।
_ मा० उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण को निर्णीत किये जाने के उपरान्त सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिमार्जन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं में स्थानान्तरण की कार्यवाही केवल ग्रीष्मावकाश एवं शीतावकाश में ही किये जाने के आदेश दिये गये है।_
आपका साथी
निर्भय सिंह🙏🙏🙏
मो-7499088470