प्रयागराज, । आम चुनाव के बाद राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को 435 शिक्षक मिलेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभिलेख सत्यापन के बाद 402 सहायक अध्यापकों और 33 प्रवक्ताओं के नाम शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजे हैं। चार जून के बाद इन चयनित शिक्षकों से स्कूलों का विकल्प ऑनलाइन लेते हुए तैनाती की जाएगी।
राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) के रिक्त 10768 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च 2018 को विज्ञापन जारी हुआ था। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने पिछले साल प्रतीक्षा सूची से 968 अभ्यर्थियों का चयन किया। इन सभी को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया था। अभिलेख सत्यापन में आधे से अधिक अभ्यर्थी छंट गए और केवल 402 अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की संस्तुति की गई है। इसी प्रकार प्रवक्ता भर्ती 2020 की प्रतीक्षा सूची से चयनित 33 अभ्यर्थियों को भी तैनाती देने की सिफारिश आयोग ने की है।