जागरण संवाददाता, प्रयागराज : जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) एनपीएन सिंह, शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के प्रबंधक राम कैलाश, प्रिंसिपल संतराज कनौजिया, बाबू हिंचलाल, देवराज भूर्तिया, लिपिक रवि पटेल, पेंशन विभाग के आलोक गुप्ता व कर्मचारी सुषमा के खिलाफ धोखाधड़ी तथा धमकी का मुकदमा लिखा गया है।
