लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने विभाग पर शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाया है। संघ के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग व चयन बोर्ड के नियमों के अनुसार कोई नियुक्ति प्राधिकारी बिना आयोग के पूर्वानुमति के न तो शिक्षकों को हटाएंगे, न ही नोटिस देंगे। यदि ऐसा करेंगे तो यह कार्यवाही विधि शून्य होगी। उन्होंने इस नियम के कड़ाई से पालन की मांग की है।
248