लखनऊ। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार स्कूल चलो अभियान ठप पड़ा है। नए सत्र 2024-25 की शुरुआत हुए एक महीना हो गया है लेकिन जिला स्तर पर गतिविधियां ठप पड़ी हैं। अब एक महीना बाद बेसिक शिक्षा विभाग को इसकी याद आई है और जिलों में स्कूल चलो अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सवाल यह है कि इन भीषण गर्मी में शिक्षक कहां जाएंगे और पंद्रह दिन बाद गर्मी की छुट्टियां भी हो जाएंगी।
बेसिक शिक्षा विभाग हर साल एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र शुरू होने के साथ ही छह से 14 साल के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल चलो अभियान शुरू किया जाता है। शिक्षक अधिकारी गांव-गांव, घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित करते हैं। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी जागरूकता के लिए आयोजित किए जाते हैं। किंतु इस बार चुनाव की वजह से नए सत्र का लगभग एक महीना बीत गया और इसकी चर्चा तक नहीं हुई। ब्यूरो