प्रयागराज, । शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों की मनमानी के एक से बढ़कर एक मामले सामने आने लगे हैं। मनमानी फीसवृद्धि करने के साथ ही स्कूलों ने वसूली का नया तरीका अपनाया है। प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉलेज में कक्षा पांच पास करने के बाद छठवीं में दाखिला लेने पर बच्चों से फिर से प्रवेश शुल्क (एडमिशन फीस) लिया जा रहा है।
यहां कक्षा पांच में एक छात्रा की तिमाही फीस पिछले साल 4550 रुपये थी।
इस साल कक्षा छह में 23200 रुपये लिया गया है। इसमें तीन महीने की फीस और एडमिशन फीस शामिल है। यदि तिमाही फीस छह हजार रुपये भी मान लें तो अभिभावकों को
प्रवेश शुल्क के नाम पर प्रति छात्रा 17 हजार रुपये अतिरिक्त देना पड़ा है।
अभिभावकों का कहना है कि उसी स्कूल में एक से दूसरी कक्षा में जाने पर हजारों रुपये की वसूली समझ से बाहर है।
सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉलेज में पांचवीं पास बच्चियों से दोबारा ली एडमिशन फीस
कक्षा छह में नये सिरे से प्रवेश के नाम पर हजारों रुपये वसूले
■ स्कूलों की मनमानी के आगे लाचार शिक्षा विभाग के अफसर
किताब का पूरा सेट लेने की विवशता
प्रयागराज। देशभर में स्कूलों की श्रृंखला चला रहे एक शैक्षणिक समूह ने यमुनापार में भी फ्रेंचाइजी दे रखी है। यहां नियम है कि बच्चों को किताब का पूरा सेट खरीदना पड़ता है। यदि कोई बड़ी कक्षा का छात्र अपने से छोटे क्लास के बच्चे को अपनी किताबें दे दे और किताब लेने वाले बच्चे को एक या दो किताब अलग से खरीदनी हो तो उसे नहीं मिलती।
GG किसी स्कूल में एक से दूसरी कक्षा में जाने पर प्रवेश शुल्क लेने की शिकायत किसी अभिभावक ने नहीं की है। संज्ञान में आने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
– पीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक