प्रयागराज : वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च का वेतन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के पांच लाख से ज्यादा शिक्षकों को अप्रैल के दूसरे दिन भी नहीं मिल सका। इसी तरह 1.48 लाख शिक्षा मित्रों एवं 26000 अनुदेशकों का भी मार्च का वेतन बजट नहीं मिलने के कारण अब तक निर्गत नहीं किया गया। शासन से आदेश निर्गत न होने से शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को वेतन के लिए बजट नहीं मिलने से और देरी की आशंका है। ऐसे में ईद के पहले वेतन भुगतान किए जाने की मांग की गई है।
वित्तीय वर्ष समाप्त होने को देखते हुए परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन अप्रैल में निर्गत करने का आदेश पिछले दिनों शासन स्तर से दिया गया था। दो अप्रैल तक शिक्षकों का वेतन निर्गत नहीं किया गया। ऐसे में शिक्षक असमंजस में हैं कि अप्रैल में कब वेतन मिलेगा। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को देखते हुए मार्च के अंत में सभी शिक्षकों का वेतन कोषागार से निर्गत कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन अप्रैल में वेतन देने के शासन के आदेश पर नहीं दिया गया। इसके अलावा शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का वेतन बजट में अभाव में रुका है। उन्होंने मांग की है कि वेतन अविलंब निर्गत किया जाए।