बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव निवासी शिवम (21) गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की शाम बंद स्कूल में दोस्तों के साथ गया। स्कूल की छत पर चढ़कर बारजे से उल्टा लटककर हाथ में दो ईंट लेकर इंस्ट्राग्राम के लिए रील बनाने की कसरत कर रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने से वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई।
पिता बरदानी किसान हैं। मटौंध थाना प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। पंचनामा के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है। इंस्टाग्राम में रील बनाने का कोई वीडियो नहीं मिला है। घरवालों से पूछताछ की गई है ।
- शिक्षकों को मिली नए वेतनमान की सौगात
- खेल किट में ‘खेल’ कर रहे परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टर
- JOB : कस्तूरबा विद्यालयों में PGT शिक्षक बनने का मौका, मिलेगी हर माह इतनी सैलरी, देखें विज्ञप्ति
- फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई
- यू-ट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर मौजूद यूपी बोर्ड