देवरिया । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपदीय शिक्षक पदाधिकारी 24 अप्रैल 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर लोक सभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता की।
इसमें मुख्य रूप से पति-पत्नी में से एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति, क्योंकि उक्त ड्यूटी न्यूनतम 48 घंटे घर से बाहर रहने से तमाम पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जनपद के विभिन्न ब्लाकों से मिली सूचना में तमाम बीएलओ को निर्वाचन ड्यूटी में लगा दिया गया है। जिन्हें संशोधित किया जाए। दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों, मातृत्व अवकाश, सेवानिवृति के कगार वाले वरिष्ठ शिक्षक या वे शिक्षिकाएं जिनके शिशु छोटे हैं, और पूर्णतः आश्रित हैं, क्योंकि 48 घंटे बाहर रहना एक बड़ी कठिनाई है। उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
साथ ही प्रतिकूल मौसम में मतदान कर्मियों के आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था की जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ड्यूटी संबंधी समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक निर्देश प्राप्त किया जाएगा। वार्ता में जिलामंत्री आनंद प्रकाश यादव, जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, संरक्षक रवींद्र कुमार पांडेय उपस्थित रहे।