जरवलरोड (बहराइच)। कंपोजिट विद्यालय परसोहर में शुक्रवार को स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को 20 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
बीईओ अरविंद सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लासरूम की उपलब्धता से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा
ग्रहण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभागीय योजना के तहत विकास खंड के चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए जाने का कार्य चल रहा है। अगले 15 दिनों में पूर्ण कर संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय, एआरपी कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, ग्राम प्रधान सबीना सहित अन्य मौजूद रहे।
शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ गई छात्रों की टीम
रिसिया (बहराइच)। गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की टीम को सांस्कृतिक व ऐतिहासिक गतिविधियों को बढ़ावा देने
के लिए शैक्षिक भ्रमण के लिए राजधानी लखनऊ रवाना किया गया। अगुवाई कर रहे डॉ. मुकेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान आंचलिक विज्ञान केंद्र, इमामबाड़ा समेत अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी दी जाएगी। (संवाद)