प्रथम मतदान अधिकारी

प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा और मतदाता की पहचान के लिये उत्तरदायी होगा।
• मतदान स्थल में प्रवेश करने पर मतदाता सीधे प्रथम मतदान अधिकारी के पास ही जायेगा जो पहचान के बारे में अपना समाधान करेगा।
• मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो जाने पर लाल स्याही से सम्बन्धित पुरुष मतदाता के विवरण बाक्स में तिरछी रेखा खींचेगा महिला मतदाता की स्थिति में लाल स्याही से बाक्स के ऊपरी हिस्से में बायी तरफ अंकित मतदाता क्रमांक को गोल भी करेगा।
• मतदान की समाप्ति पर कुल डाले गए वोट में महिला व पुरुष वोटरों की संख्या अलग अलग बताना|

ए०एस०डी० मतदातायदि मतदाता निर्वाचक नामावली में किसी मतदाता के आगे अनुपस्थित (एबसेन्ट) कहीं और निवासित (शिफ्टेड), मृत (डेड) अंकित है तो ऐसे मतदाता ए०एस०डी० मतदाता कहलाते हैं।
ऐसे मतदाता के मतदान स्थल पर उपस्थित होने पर उसकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद निर्धारित प्रारूप पर घोषणा भरवाते हुए मतदान की अनुमति प्रदान की जाये।
यह भी पढ़ें 👇
- ऑनलाइन सर्विस बुक की मान्यता के सम्बंध में bsa बस्ती का आदेश।
- PFMS COMPONENT CODES WITH EXPENDITURE LIMIT
- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक का शराब की दुकान के लिए आवेदन निरस्त!
- Primary ka master: नशे में युवक ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा