ज्ञानुपर। सेंट थामस स्कूल में बृहस्पतिवार को मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन, वीवी पैट और मॉकपोल मशीन की जानकारी दी गई। इसी दौरान जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में फेल होने मतदानकर्मियों को निलंबित किया जाएगा।
सीडीओ यशवंत कुमार ने बताया मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में 600 और द्वितीय पाली में 172 मतदानकर्मी प्रशिक्षित किए गए। बताया कि प्रशिक्षित चुनाव कर्मियों को लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है। परीक्षा में असफल कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारतीय, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे। संवाद