बहराइच । परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का कम नामांकन होने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में फखरपुर के खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लिए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर संरक्षक बालकृष्ण मिश्र, संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाश्वत कलहंस, महामंत्री उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, प्रदीप तिवारी, पूजा सिंह, शशांक सिंह, विजय पांडेय, श्रीश श्रीवास्तव, मंत्री जमील अहमद, अनुपम गुप्ता, योगेश कुमार, संदीप राय, राघवेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
आज डीआईओएस को देंगे ज्ञापन :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष मंजुलम मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश से जिले के शिक्षणेत्तर कर्मचारी आहत हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के आह्वान पर तीन अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद आदेश में संशोधन किए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों से अपील की है कि सभी लोग समय से अवश्य पहुंचे।