बलिया, परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने तथा नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र में कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की टीम के साथ बीएसए शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी में कुछ ईंट-भट्ठों पर पहुंच गये। वहां काम करने वाले गैर प्रांत के मजदूरों से बात कर अपने बच्चों का नामांकन पास के परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित किया। समझाया भी कि शिक्षा क्यों जरूरी है।
बीएसए और शिक्षकों की पहल का असर ऐसा हुआ कि 25 बच्चों का नामांकन अभिभावकों ने तत्काल ही नजदीक के प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर कराया। अभिभावकों ने बीएसए को आश्वस्त किया कि आज के बाद अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। बीएसए ने भट्ठे पर ही बच्चों को खेल सामग्री, पुस्तक, कॉपी, कलर, बैग, बैट-बॉल आदि सामाग्री उपलब्ध करायी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। बीएसए ने अपने हाथों से बच्चों को टॉफी भी खिलाया और प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया।