राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा माह के तृतीय मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक कराये जानें का निर्देश है, जिसमें संकुल में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक को उपस्थित रहकर न्याय पंचायत स्तर पर किये जा रहें कार्यों की चर्चा, नवाचार आदि का प्रस्तुतीकरण व उन्मुखीकरण आदि कार्य किया जाना है। आनलाईन मानिटरिंग में माह अप्रैल के शिक्षक संकुल की बैठक में कम संख्या 01 से लेकर 04 तक के शिक्षक संकुल अनुपस्थित पाये गये जब कि कम संख्या 05 से लेकर 08 तक में शिक्षक गण की उपस्थिति अत्यन्त न्यून रही जो कि कार्य व दायित्व के प्रति उदासीनता व उच्चाधिकारी गण के आदेशों की अवहेलना का द्योतक है।
अतः कम संख्या 01 से 04 तक के शिक्षक संकुल तथा कम संख्या 05 से लेकर 08 तक के ए०आर०पी० व शिक्षक संकुल उक्त बैठक में उपस्थित नहीं रहनें तथा अध्यापक गण के अत्यन्त कम उपस्थिति होने के सम्बन्ध में 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में अग्रेत्तर कार्यवाही आदि होने पर सम्बन्धित स्वयं उत्तरदायी होंगे।