लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2024-25 में प्रदेश के 14896 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है। यह चयन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। इन चयनित छात्रों को कक्षा नौ से बारह तक हर माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मंत्रालय की ओर से सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को पढ़ाई में सहयोग के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है। हर साल मंत्रालय की ओर से पूरे देश भर में इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश से इस साल 188227 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 157622 परीक्षा में शामिल हुए और 14896 इसमें सफल हुए।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शंमुग्गा सुंदरम ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने इस छात्रवृत्ति के लिए यूपी का 15143 सीट का कोटा निर्धारित किया है। ऐसे में हमारे छात्रों का 98.36% प्रतिशत परीक्षाफल रहा है। वहीं यह इस छात्रवृत्ति का अब तक का सबसे बेहतर परीक्षाफल रहा। वर्ष 2022-23 में 42.63 फीसदी और 2023-24 में 93.04 प्रतिशत परिणाम रहा है। उन्होंने इसके लिए एससीईआरटी और मनोविज्ञानशाला प्रयागराज को इसके लिए बधाई दी है। ब्यूरो