सूच्य हो कि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय के पत्रांक / बेसिक शिक्षा/1091-1105/ 2024-25 दिनांक 26 अप्रैल, 2024 द्वारा स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में समय सारिणी अंकित पत्र प्रेषित किया गया है।
समय सारिणी के अनुसार दिनांक 07.05.2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली एवं रैली का आयोजन किया जाना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों / अशायकीय जू०हा० स्कूलों में नामांकित / अध्ययनरत छात्रों व छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकों से दिनांक 01 जून, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी “प्रतिज्ञा पत्र” प्राप्त किया जाना है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि प्राप्त “प्रतिज्ञा पत्र” को विद्यालय में सुरक्षित रखते संख्यात्मक सूचना विद्यालयवार दिनांक 08.05.2024 तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।