बहराइच। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों का एरियर, डीए, एनपीएस, बोनस व मार्च का वेतन आदि न मिलने के कारण शिक्षक परेशान हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिला। इस दौरान वेतन आदि अविलंब भुगतान कराए जाने की मांग की।
जिलामंत्री ने कहा कि पूरे जिले के शिक्षकों को मार्च का वेतन अभी नहीं मिला है। यही नहीं विभागीय लापरवाही के कारण वर्ष 2022 से
डीएम ने भुगतान जल्द कराने का दिया आश्वासन
अब तक की एनपीएस शिक्षकों के खातों में नहीं भेजी जा सकी है। अनुदान होते हुए भी महंगाई भत्ता नहीं दिया गया। वर्ष 2018 का बोनस भी अभी तक नहीं मिल सका है। इस पर डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर कामेशचंद्र भारती, नागेंद्र दत्त अवस्थी, सतविंदर सिंह, जनार्दन गुप्ता, रामानंद चौरसिया, दीपक कुमार, चंद्र प्रकाश शुक्ला, शिव सम्राट तिवारी, शिवशंकर सिंह, सुभाष चंद्र, रामसागर, अजय कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद