जागरण अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.
राकेश कुमार सिंह ने बुधवार
को खंड शिक्षा अधिकारियों
(बीईओ), समन्वयकों व
अन्य अधीनस्थों को बड़ी
सीख दी। आदेश के बावजूद
प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर
बैठकर निरीक्षण करने पर
सख्ती बरतते हुए मंगलवार को
जहां पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी
को नोटिस जारी किया, वहीं
बुधवार को ब्लाक के प्राथमिक
विद्यालय पिलोना में निरीक्षण
करने पहुंचे तो स्वयं इसका ध्यान रखा। बीएसए को देखकर सहमी प्रधानाध्यापक कुर्सी से उठकर एक तरफ खड़ी हो गईं। बीएसए ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और ससम्मान कुर्सी पर बैठाया। कहा, यह कुर्सी आपकी की है।
बीएसए ने काफी देर तक खड़े होकर ही प्रधानाध्यापक से पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि समस्त अधिकारी प्रधानाध्यापकों के सम्मान व पद की गरिमा का ध्यान रखें।