मऊ। नया शिक्षा शुरू हुए 16 दिन बीत गए, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए निशुल्क पाठ्यपुस्तकें अभी तक नहीं आई हैं। इसके चलते बच्चों को बिन पाठ्यपुस्तकों के पढ़ाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 1208 परिषदीय स्कूलों में नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है।
शासन की ओर से पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क किताबें दी जाती हैं। लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर न होने से बच्चों को योजना का लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है।
शिक्षा सत्र शुरू होने के दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया, लेकिन अभी तक पहली और दूसरी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें अभी तक निदेशालय से उपलब्ध ही नहीं हो सकी हैं। किताबें कब तक आ जाएंगी विभागीय अधिकारी बता नहीं पा रहे हैं। हालत यह है कि बच्चे बिन किताब के ही पढ़ाई करने को विवश हैं।