वहराइच :
बेटियों को सौंपी शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा समझने वाले बीईओ अनुराग मिश्र ने फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश की है। बेलहरी की शिक्षामित्र की असमय मृत्यु के बाद उनकी तीन पुत्रियों को 1.76 लाख रुपये की सहायता दिलाई है। उन्होंने मंगलवार को सहायता राशि की एफडी बनवाकर शिक्षामित्र की
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को मृत्यु या सेवा निवृत्त पर सरकार की तरफ से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है। ऐसे में यदि किसी शिक्षामित्र की असमय मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो जाता है। प्राथमिक विद्यालय बेलहरी द्वितीय की
शिक्षामित्र ऊषा सिंह का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। उनकी आश्रित तीन बेटियां हैं। खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र ने इसके लिए शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों से सहयोग की अपील की। 1.76 लाख रुपये एकत्र हो गए।
इसके बाद बीईओ ने बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर सुधांशु चतुर्वेदी को बुलवाकर तीनों बेटियों के नाम एफडी करवा दी। मंगलवार को शिक्षामित्र के घर जाकर बैंक मैनेजर की उपस्थित में तीनों बेटियों को 55- 55 हजार रुपये की एफडी के प्रपत्र सौंप दिए। शेष धनराशि उनके खाते में डलवा दी। उन्होंने बेटियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिक्षा में यदि कोई दिक्कत आती है तो उचित मदद कराई जाएगी।