श्रावस्ती। अलक्षेद्र इंटर कॉलेज में मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सात कार्मिक अनुपस्थित रहे। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अलक्षेद्र इंटर कॉलेज भिनगा में दूसरे दिन शनिवार को पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कृतिका शर्मा ने कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट संचालन के बारे में जानकारी दी। साथ ही मतदान
पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण देते अधिकारी। स्रोतः सूचना विभाग-
को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया। इस दौरान 1097 की जगह 1090 कार्मिक मौजूद रहे। नदारद सात कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ये रहे नदारद
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय अख्तर नगर की सहायक अध्यापक रचना देवी, कंपोजिट विद्यालय दामोदरा के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल बलनपुर के सहायक अध्यापक सुभावती, कंपोजिट विद्यालय कोकल के सहायक अध्यापक पीयूष मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय भिठौरा के सहायक अध्यापक प्रशांत मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय जयचंद्रपुर कटघरा के सहायक अध्यापक अनुजा परासर व आयुष विभाग की औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह नदारद रहीं।