आजमगढ़। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। ऐसे में कई परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं रहते हैं।
ऐसे परीक्षार्थियों की शिकायतों को दूर के लिए बोर्ड की तरफ से परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की खुद जांच करने का मौका दिया जा रहा है। परीक्षार्थी इसके लिए 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा।
जिले में यूपी इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 85859 विद्यार्थियों ने
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी 14 मई तक कर सकेंगे आवेदन
परीक्षा दी जिसमें 77999 विद्यार्थी पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 89555 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 70681 विद्यार्थी पास हुए।
डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं तो वह खुद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से जमा करने होंगे।