बलरामपुर। भीषण गर्मी व लू को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि तेज धूप, भीषण गर्मी व लू में लगातार वृद्धि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इसे ध्यान में रखकर प्लेग्रुप विद्यालयाें के साथ कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड व सहायता प्राप्त विद्यालयों में 15 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा।
521