आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया जारी है। चार चरणों में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत अभी तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें कई गंभीर शिकायतें सामने आयी हैं। आरटीई के तहत चयनित कई बच्चों को ऐसे स्कूल आवंटित कर दिए हैं जो स्कूल या तो बंद हो गए या प्राइमरी सेक्शन बंद हो गया या अल्पसंख्यक विद्यालयों को आवंटित कर दिया है।
विभाग की कमी का अंजाम चयनित बच्चे और अभिभावक भुगत रहे हैं। डालीगंज के ब्राइट-वे हाईस्कूल की प्री और प्री-प्राइमरी ब्रांच बंद हो चुकी है। यहां पर 10 आवेदकों का आवंटन हुआ था। इसी क्रम में सरोजनीनगर के अल्पसंख्यक स्कूल कनौसा में छह आवेदकों को आवंटन हो गया है। साथ ही कुछ अन्य स्कूलों में भी ऐसा हुआ।
बेसिक शिक्षा विभाग के आरटीई जिला समन्वयक अधिकारी अखिलेश अवस्थी ने बताया कि जिनका आवंटन ऐसे स्कूलों में हुआ है उनका प्रवेश उसी वार्ड के दूसरे विद्यालय में कराया जा रहा है। ज्यादातर का प्रवेश करा भी दिया गया है। बचे हुए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिय जल्दी ही पूरी करा दी जाएगी।