मेरठ। एसटीएफ ने तमिलनाडु के निजी विवि की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सेंध लगाने वाले सॉल्वर गैंग के बिहार के रहने वाले दो सदस्यों राहुल और जितेश को देहरादून से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य एक से दो लाख रुपये लेकर कंप्यूटर लैब में बैठकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्नपत्र हल करते थे। दोनों के पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार एडमिट कार्ड, चार अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा की डिस्पले की फोटो कॉपी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ देहरादून के रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मेरठ एसटीफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तमिलनाडु की वैल्लूर यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2024 में सिस्टम हैक करने और सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने
वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। प्रवेश परीक्षा 19 से देश के विभिन्न सेंटरों पर चल रही है। यह 30 अप्रैल तक चलेगी। एसटीएफ की कई टीमों को गिरोह की धरपकड़ के लिए लगाया गया। इस दौरान एसटीएफ को देहरादून के रायपुर में सहस्रधारा रोड स्थित एडु च्वाइस कंसलटेंसी कार्यालय में वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा- 2024 में कंप्यूटर सिस्टम कर प्रश्नपत्र हल करने की सूचना मिली। इस पर शनिवार को एसटीएफ ने मौके पर दबिश दी। यहां से राहुल कुमार पुत्र अंजनी कुमार निवासी अघोरिया बाजार मुज्जफरपुर बिहार और जितेश कुमार पुत्र राम बाबू सिन्हा निवासी ग्राम अथरी थाना रूनी