लखनऊ। प्रदेश में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। कॉपियों को वापस ले जाने में कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाए जाने की मांग पर शासन विचार कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन को इसकी सूचना दिए जाने और आचार संहिता प्रभावी होने के कारण एसोसिएशन ने अपना आठ अप्रैल से प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया है। वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के बाद शिक्षकों के आंदोलन पर कॉपियों को लाने-ले जाने के काम से मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद से कर्मचारी संगठन
आंदोलन कर रहे हैं कि उन्हें भी इससे मुक्त किया जाए। इसके लिए एसोसिएशन की ओर से शनिवार को प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने संगठन को पत्र भेजकर कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर कार्यवाही चल रही है। बोर्ड कॉपियों को लाने-ले जाने में कर्मचारियों को न लगाए जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है।