नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी हुई। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग ने हिमाचल समेत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 तक ऐसे ही मौसम रहने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने बताया कि मौसम में यह बदलाव ईरान के ऊपर बने पश्चिम विक्षोभ के क्षेत्र के कारण आया है। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई।
319