चरखारी (महोबा)।नवीन शिक्षण सत्र के पहले दिन विद्यालयों में जमकर लापरवाही दिखी। नगर क्षेत्र के दो विद्यालय तो खुले ही नहीं। जिससे स्कूल पहुंचे बच्चे ताला लटका देख घर लौटने को मजबूर रहे।
चरखारी नगर क्षेत्र के विद्यालय अध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं। कई परिषदीय विद्यालय एक अध्यापक या शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं। चरखारी में बेसिक शिक्षा के स्कूलों की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मनमानी पर आमादा हैं। कई शिक्षक तो स्कूल ही नहीं पहुंच रहे। कुछ शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाते। जिससे परिषदीय स्कूलों की बेसिक शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है। नवीन शिक्षण सत्र के पहले दिन आगामी कक्षा में पढ़ने के लिए नगर पालिका कन्या विद्यालय राज मंदिर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिलवापुरा पहुंचे नौनिहाल घंटों तक विद्यालय के बाहर बैठकर गुरुजी के आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद भी जब विद्यालय का ताला नहीं खुला तो निराश होकर घर वापिस लौट गए। उधर, बीएसए अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।