बदायूं : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के फोटो एक फ्रेम में नजर आएंगे, इसके लिए शासन की ओर से एक शिक्षक को 150 रुपये के हिसाब से धनराशि दी गई है। इस फोटो फ्रेम पर संबंधित शिक्षक की योग्यता समेत पूरा विवरण अंकित होगा। इस नई व्यवस्था से किसी भी अधिकारी और बच्चों के अभिभावकों को शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। बीएसए ने ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी शिक्षकों के फोटो फ्रेम कक्षा में लगवाने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतें मिलती रहती हैं। अधिकारियों और अभिभावकों को भी शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। शिक्षकों की समय से उपस्थित के लिए आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है। इससे लेट लतीफ और दूसरों की कृपा से नौकरी करने वाले शिक्षकों की दिक्कत बढ़ने वाली है। किसी स्कूल में पांच शिक्षक हैं तो उसे विद्यालय को 750 रुपये फोटो फ्रेम के लिए दिए गए हैं। फ्रेम में शिक्षक के फोटो के अलावा उसकी योग्यता, प्रशिक्षण की योग्यता, आवंटित कक्ष की संख्या, आवंटित विषय, मोबाइल नंबर और उसकी विशिष्ट उपलब्धियां, पदनाम और इस वर्तमान स्कूल में तैनाती की तिथि आदि को भी दर्शाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है की फोटो फ्रेम बनने से सभी बच्चों के साथ अभिभावकों को शिक्षक के विषय में जानकारी हो सकेगी।