प्रयागराज। जिले के ढाई हजार से अधिक स्कूलों में सोमवार से नया शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू होगा। कक्षा तीन से आठ तक की 22 लाख से अधिक किताबें पहुंच चुकी हैं और 84 प्रतिशत से अधिक किताबें स्कूलों को भेज दी गई है। अंग्रेजी और उर्दू माध्यम की भी 80 प्रतिशत किताबें पहुंच चुकी हैं।पहले दिन तीन से आठ तक के बच्चों को निशुल्क किताबें मिल जाएंगी। कक्षा एक व दो के बच्चों की किताबें छपकर नहीं मिली है। इस साल से कक्षा एक व दो में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें लागू हो रही हैं। इन किताबों को उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में कस्टमाइज करने के साथ एनसीईआरटी और बेसिक शिक्षा परिषद से मंजूरी लेने में समय लगने के कारण छपाई में देरी हुई है।
206