औरैया। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का भविष्य संवारने को लेकर शिक्षकों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। सोमवार को जहां बीएसए के निरीक्षण में एक स्कूल बंद मिला, वहीं मंगलवार को बिधूना बीईओ के निरीक्षण में सुबह सवा आठ बजे तक दो स्कूल बंद पाए गए हैं।
बिधूना खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सक्लेचा ने मंगलवार सुबह छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय डिल्लाहार व प्राथमिक विद्यालय पुर्वा सौयवंशी बंद मिले। स्कूल के बाहर खड़े छात्रों से इस दौरान बीईओ ने पूछताछ करते हुए स्टाफ के बारे में पड़ताल की। वहीं दोनों ही स्कूलों के बंद मिलने को लेकर दोपहर में बीएसए कार्यालय को सूचना दी गई।
बीईओ स्तर से दोनों ही स्कूलों के स्टाफ को जहां नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं आख्या मिलने पर बीएसए स्तर से कार्रवाई भी हो सकती है। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि बिधूना बीईओ के निरीक्षण में दो स्कूल बंद पाए गए हैं। निरीक्षण आख्या के बाद मिले जवाब के आधार पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।