द्वितीय मतदान अधिकारी
• यह अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होगा वह मतदाता के बाये हाथ (Left Hand)की तर्जनी उंगली (अंगूठे के बगल वाली अंगुली) के नाखून के मूल के ऊपर अमिट स्याही का चिन्ह इस तरह से लगायेगा कि वह त्वचा और नाखून के बीच फैल जाये तथा तर्जनी पर स्पष्ट चिन्ह रह जाये।

यदि मतदाता का बाएं हाथ (Left Hand) की तर्जनी (Index Finger) न हो तो बाएं हाथ (Left Hand) की अंगूठे से ठीक अगली ऊँगली (जो भी उस व्यक्ति के हो) पर अमित स्याही लगाना। यदि बाएं हाथ (Left Hand) की कोई भी उंगली न हो तो दाएं हाथ (Right Hand) की तर्जनी (Index Finger) पर स्याही लगाना। यदि दोनों हाथ की कोई भी उंगली न हो तो बाएं हाथ के सिरे पर अमित स्याही लगाना।
• यह अधिकारी प्रारूप 17 क (मतदाता रजिस्टर ) का भी प्रभारी होगा ।

वह इस रजिस्टर में निर्वाचकों का उचित लेखा रखने का भी उत्तरदायी होगा जिनकी पहचान की जा चुकी है।
• यह अधिकारी मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर / अगूंठा निशानी लेगा साथ ही निर्वाचक नामावली के अनुसार मतदाता का क्रम संख्या लिखेगा व पहचान का विवरण दर्ज करेगा, इसके बाद मतदाता स्लिप जारी कर तृतीय मतदान अधिकारी के पास भेजेगा।
यह भी पढ़ें
- बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, घोटाले का फेरा आधा तेरा आधा मेरा
- चीन में अनिवार्य होगा डिजिटल उपवास
- शिक्षामित्र स्पेशल अपडेट
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 𝐑𝐓𝐈 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝟐𝟎𝟐𝟓: 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं आप सभी क़ो अवगत कराना है कि दिनांक 14/02/2025 क़ो 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐔𝐏 से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित दो बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी –