बगैर सूचना के बरहनी, नौगढ़ और नियामताबाद के बीईओ रहे नदारत
सकलडीहा। शैक्षिक प्रगति और निपुण लक्ष्य को पूरा करने को लेकर शासन स्तर पर जोर दिया जा रहा है। बीते गुरूवार को डायट पर समीक्षा बैठक के दौरान बरहनी, नौगढ़ और नियामताबाद के बीईओ रहे नदारत रहे। इसके अलावा बगैर सूचना के 13 एआरपी भी अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य लालजी यादव ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ बीएसए को पत्र प्रेषित करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। राज्य परियोजना निदेशक उप्र, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के स्मार्ट कक्ष में गुरुवार को समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य के अध्यक्षता में बुलाया गयाय
था। जिसमे नियामताबाद, बरहनी व नौगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न विकास खंड के तेरह एआरपी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में डायट मेंटर, बीईओ, एआरपी, एसआरजी व जिला समन्वयक के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया था।
इस दौरान अधिकारियों के माध्यम से शैक्षिक प्रगति और निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी लेना था। जिसमें शासन- प्रशासन की नीतियों एवं एजेंडे के अनुरूप सम्पादित गतिविधियों एवं कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की जाती है। बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे अधिकारियों एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन की अनुपस्थिति पर प्राचार्य लालजी यादव की ओर से नाराजगी जताया गया है। आरोप है कि अक्सर तीनों बीईओ डायट प्रशासन के निदेर्शों का अवहेलना करते है