अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद के नये सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी निशातगंज स्थिति बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में भी बैठेंगे। सोमवार को उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर कामकाज भी शुरू कर दिया है। अमृत विचार से बातचीत में
सचिव ने कहा कि सभी कार्यों को समय से निपटाना उनकी पहली प्राथमिकता में होगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय में भी मिलेंगे। इसके साथ ही प्रयागराज निदेशालय में बने कार्यालय में कामकाज देखेंगे। बता दें कि अभी तक इस पद पर तैनात रहे प्रताप सिंह बघेल को बेसिक शिक्षा निदेशक बनाये जाने के बाद सुरेन्द्र तिवारी की तैनाती परिषद सचिव के पद पर हुई है। लेकिन लखनऊ में उनका कार्यालय कहां बनेगा इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। सुरेन्द्र तिवारी के पास इसके अलावा भी सुरेन्द्र तिवारी माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपर शिक्षा निदेशक का भी दायित्व संभाल रहे हैं। मौजूदा समय में उनके सामने अब 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को लेकर उठाए जा रहे मामले का निपटारा कराने की अहम जिम्मेदारी होगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार इसे लेकर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम तरह के कोर्ट केसों का भी सामना करना होगा।