
तृतीय मतदान अधिकारी
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।
• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।
• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।
यह भी पढ़ें 👇
- Primary ka master: 300 बार उठक-बैठक से छात्र की मौत में हाई कोर्ट से शिक्षक को राहत
- मौसम ए हाल : इन जिलों में आज होगी मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना , देखें
- छात्राओं से अश्लीलता में प्रोफेसर पर दुष्कर्म का केस
- पंद्रह दिनों में यूपी बोर्ड परीक्षा की तीन करोड़ कॉपियों का होगा मूल्यांकन
- Primary ka master: बीएसए को स्कूल तक पहुंचानी होंगी किताबें