
तृतीय मतदान अधिकारी
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।
• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।
• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।
यह भी पढ़ें 👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब पोर्टल से, देखें
- स्कूल में शराब पीने वाले 2 शिक्षकों को किया निलंबित, देखें विडियो
- 🚆RRB NTPC (Graduate) Exam Date Out , देखें
- CBSE board result : 10 वीं 12वीं के नतीजे घोषित, देखें