तृतीय मतदान अधिकारी
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।
• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।
• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।
यह भी पढ़ें 👇
- बारिश से बढ़ी ठंड, अब बढ़ेगा कोहरा: 28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
- पिता पर आश्रित न होने के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति से इन्कार नहीं किया जा सकता : कैट
- सिर्फ कागजों पर चले मदरसे, शिक्षकों के मानदेय के करोड़ों हड़पे
- मौत के बाद क्या होता है… इंटरनेट पर सर्च कर नौवीं के छात्र ने की खुदकुशी
- पुनर्वास विवि में अब सभी सीटों पर सीयूईटी से प्रवेश