
तृतीय मतदान अधिकारी
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।
• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।
• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।
यह भी पढ़ें 👇
- ऑनलाइन सर्विस बुक की मान्यता के सम्बंध में bsa बस्ती का आदेश।
- PFMS COMPONENT CODES WITH EXPENDITURE LIMIT
- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक का शराब की दुकान के लिए आवेदन निरस्त!
- Primary ka master: नशे में युवक ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा