प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के रिक्त रह गए 533 पदों की नए सिरे से भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाएगी। इसलिए इन पदों को आयोग की नई भर्ती में शामिल किया जाएगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220929_224648_961.jpg)
आयोग की ओर से 2018 और 2020 में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की गई थी, लेकिन मुख्य सूची के अभ्यर्थियों के ज्वाइन करने के बाद 968 पद खाली रह गए थे। इसके बाद दूसरी सूची जारी की गई, लेकिन उसमें से भी सिर्फ 435 अभ्यर्थियों ने ही ज्वाइन किया। संवाद