लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में बोर्ड कॉपियों के लाने-ले जाने को लेकर गतिरोध समाप्त नहीं हो रहा है। वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के बाद परिषद ने कॉपियां
कल डीआईओएस को देंगे ज्ञापन पहुंचाने में सिर्फ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। अब इससे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ नाराज है। इसके विरोध में तीन अप्रैल को सभी जिले में डीआईओएस को ज्ञापन देंगे। शिक्षक की हत्या के बाद प्रदेश भर में शिक्षक संघों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया था और कॉपियां लाने-ले जाने में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने की भी मांग उठाई थी। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के 26 मार्च को आदेश जारी कर कहा कि इसमें शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। संघ के प्रदेश महामंत्री संजय पुंडीर ने कहा कि यह एक तुगलकी फरमान है। उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय कार्यालय तक ले जाने के लिए सिर्फ शिक्षणेत्तर कर्मचारी को ही लगाया जा रहा है। जबकि पूर्व में यह कार्य शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी दोनों मिलकर करते थे। ब्यूरो