लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शनमुगा सुन्दरम ने बृहस्पतिवार को सरोजनीनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर खेवली और उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर खेवली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ कक्षाओं में 50 तो कुछ में 80 फीसदी बच्चे उपस्थित मिले।
इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने बच्चों की 100 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए अभिभावकों से फोन पर या व्यक्तिगत संपर्क करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ छात्र- छात्राओं से किताब पढ़वाकर व कंप्यूटर चलवाकर भी देखा। इसमें कुछ बच्चे किताब निरंतरता से नहीं पढ़ पाए। प्रमुख सचिव ने शिक्षकों से इसकी प्रैक्टिस बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में उन्होंने बालिकाओं व बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के साथ भौतिक संसाधन की उपलब्धता भी देखी। बच्चों से बात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के बन रहे हॉस्टल की प्रगति व काम की गुणवत्ता भी जांची। निरीक्षण में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल, उप शिक्षा निदेशक मुकेश कुमार सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्याम किशोर तिवारी भी उपस्थित रहे।