नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन की समयसीमा 5 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की। इससे पूर्व समयसीमा 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च की गई थी। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने बताया कि पांच अप्रैल रात 9:50 बजे तक सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। ब्यूरो
274