लखनऊ, माध्यमिक शिक्षा विभाग में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यार्थियों की ईमेल आइडी बनवाने का निर्णय किया है। इसे किसी नए सत्र से लागू किया जाएगा। इसके तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेते समय भरवाए जाने वाले आवेदन फार्म में ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरवाया जाएगा। वहीं सभी माध्यमिक स्कूलों को हर हाल में 20 अप्रैल तक वेबसाइट भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वेबसाइट पर विद्यालय से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों में इसे सख्ती से लागू कराया जाए। विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की आदत पड़ेगी और वह इसका महत्व समझ सकेंगे।