प्रयागराज। खुल्दाबाद स्थित राजकीय बाल गृह शिशु के बच्चों को भी कान्वेंट स्कूलों में शिक्षा मिलेगी। गृह के 12 बच्चों का सिविल लाइंस स्थित वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया गया है। एलकेजी से पांचवीं कक्षा में दाखिला पाने वाले इन बच्चों की वैन को न्यायमूर्ति अजय भनोट ने बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाई।
पूरे प्रदेश में शिशु गृह के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराने की योजना बनाई गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 472 बच्चों का ऐसे स्कूलों में प्रवेश हुआ है। इनमें से 197 बालिकाएं हैं। खुल्दाबाद शिशु गृह के आठ बच्चों को पहले ही मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा शाहजहांपुर के अयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला दिलाया जा चुका है।
अब प्रयागराज के ही कान्वेंट स्कूलों में इन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराने की
न्यायमूर्ति अजय भनोट ने बच्चों के वैन को दिखाई हरी झंडी, की गई पुष्प वर्षा
प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी के तहत 12 बच्चों को प्रवेश कराया गया है। न्यायमूर्ति अजय भनोट तथा उनकी पत्नी, डीएम नवनीत सिंह चहल आदि ने स्कूल रवाना करने से पहले बच्चों को तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर मौजूद अफसरों ने पाठ्य सामग्री आदि भेंट किए। स्कूल ड्रेस में बैग के साथ स्कूल जाने के लिए तैयार बच्चे भी काफी उत्साहित रहे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि शिशु गृह के छह वर्ष से कम आयु के सात बच्चे खुल्दाबाद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।