महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र अंतर्गत धनगड़ी मुंडेरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने आते-जाते नमस्कार नहीं करने पर नाराज होकर अपने ही विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक और एक शिक्षा मित्र के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।
नोटिस वायरल होने के साथ ही बीआरसी के माध्यम से बीएसए
घुघली क्षेत्र के धनगड़ी मुंडेरी गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला
कार्यालय तक पहुंच गया। जिसे देख विभाग भी असमंजस में है कि इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई
की जाए। हालांकि बीएसए ने इस मामले में घुघली बीईओ को सोमवार को विद्यालय पहुंच जांच कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, घुघली बीईओ विनयशील मिश्र ने कहा कि नोटिस वायरल होने से मामले की जानकारी है। इस मामले में सोमवार को विद्यालय पहुंच मामले की जांच की जाएगी। जहां पर सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी।
बीएसए ओपी यादव ने कहा कि घुघली क्षेत्र के धनगड़ी मुंडेरी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें नमस्ते नहीं करने पर अपने ही विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक तथा एक शिक्षा मित्र के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।