बाराबंकी। मतदान में लगाए गए कार्मिकों को चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को 44 कर्मचारियों के बिना सूचना प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने को मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
प्रशिक्षक आशीष पाठक ने बताया कि मतदान में जिन कर्मचारियों को लगाया गया है, वे अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझ लें जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। चुनाव में मतदान कार्मिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि बिना मतदान कार्मिकों को कोई भी चुनाव संपन्न कराना आसान नहीं है। इसलिए आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। यहीं वजह है कि मतदान के दिन आपको क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए।
सीडीओ ने कहा कि मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें जिससे उन्हें मतदान के दिन कोई असुविधा न हो। प्रशिक्षण से बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले 44 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं।