निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में चार साल बाद हलचल बढ़ी है। नवनियुक्त प्रभारी सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेशभर के शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से आने वाली अपील पर चार साल बाद शुक्रवार से सुनवाई शुरू की। पहले दिन ही लगभग 50 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उन्होंने एक सप्ताह के अंदर नियम संगत निस्तारण के निर्देश दिए हैं। शनिवार को अवकाश के दिन भी भदोही की एक अपील पर सुनवाई के लिए मौजूद रहे। सुनवाई में बीएसए भदोही बीएन सिंह को भी बुलाया गया था।
परिषद मुख्यालय में सुनवाई शुरू होने से प्रदेशभर के 133035 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत पांच लाख से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इससे पहले दो जुलाई 2020 से मार्च 2024 तक लगभग चार साल सचिव रहे प्रताप सिंह बघेल न तो कभी बैठे न ही अपील पर कार्यालय में सुनवाई की। हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बावजूद प्रताप सिंह बघेल ने परिषद मुख्यालय
में बैठने की जहमत नहीं उठाई। प्रदेशभर के शिक्षक दौड़कर परिषद मुख्यालय आते, लेकिन निराशा ही हाथ लगती।