शाहजहांपुर। प्रधानाध्यापक की मूल विद्यालय में बहाली के लिए बीएसए कार्यालय के स्टेनों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।
यूटा के जिलाध्यक्ष विनीत गंगवार ने बताया कि ब्लॉक तिलहर के कंपोजिट विद्यालय डभौरा का 12 दिसंबर 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी तिलहर ने निरीक्षण कर एसए को आख्या सौंपी थी। बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्य को जांच सौंपी गई।
नौ जनवरी 2024 को जांच अधिकारी ने निलंबित इंचार्ज प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र दिया। 11 जनवरी को इंचार्ज प्रधानाध्यापक
ने स्पष्टीकरण सौंप दिया। जांच अधिकारी ने आख्या बीएसए को सौंपकर उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर सवेतन बहाल करने की संस्तुति की, लेकिन नियमों की अनदेखी कर इंचार्ज प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही मूल विद्यालय की जगह दूरस्थ उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में पदस्थापित कर बहाल किया गया है। बीएसए रणवीर सिंह ने आरोपों को लेकर जानकारी न होने की बात कही है। संवाद