झांसी। बुंदेलखंड विवि द्वारा कराई जाने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा से पहले फोटो से लेकर परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थी बदल सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 15 मई तक का समय दिया गया है। बीयू की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को करेक्शन विंडो पर क्लिक करना होगा।
प्रदेश के 51 जिलों में नौ जून को बीएड प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए बीयू ने इस साल 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन खोले थे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात मई थी। इस बार 2.21 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अब बीयू ने इन अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन
विंडो का विकल्प खोल दिया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह कहना है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर करेक्शन विंडो पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर, फोटो, परीक्षा केंद्र और स्ट्रीम बदल सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद बदलाव का मौका नहीं दिया जाएगा।
■ 9 जून को परीक्षा, 30 जून को परिणाम जारी होगा 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी 2,83,046 अभ्यर्थियों ने कराया था पंजीकरण